दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पीएम मोदी का होगा रोड शो

नई दिल्ली (सुधीर सलूजा)भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को पूरा हो रहा है। मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से दिल्ली में शुरू हो रही है। यह बैठक 2 दिन 16-17 जनवरी को होगी। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ 35 केंद्रीय मंत्री ,12 मुख्यमंत्री, 37 प्रदेशों के अध्यक्ष रहेंगे। साथ ही 350 कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। बैठक से पहले जेपी नड्डा देशभर के प्रभारी और सहप्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। 3:00 बजे जेपी नड्डा एनडीएमसी बिल्डिंग में कई थीमों पर बनी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और 4:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी पटेल चौक से लेकर एनडीएमसी तक का रोड शो करेंगे। जिसके चलते दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और आगामी चुनावों की तैयारियों पर रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा जी-20 सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours