पंचकूला (सुधीर सलूजा) दिनांक 8-2-2019, आज पंचकूला के सैक्टर 5 स्थित परेड ग्रांउण्ड में नगर निगम द्वारा आयोजित चार दिवसीय शहरी समृद्वि मेले का शुभारम्भ रेणु चावला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मेले के दौरान सांय 6 से 9 बजे तक सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। मेले के प्रथम दिन आज हरयाणवी गायक महाबीर सिंह गुडडु ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। 9 फरवरी को सलीम हरियाणवी, 10 फरवरी को अनिता राय पंजाबी कार्यक्रम व 11 फरवरी को हरियाणवी फॉक डांस गजेन्द्र फौगाट अपनी प्रस्तुत सांय 6 से 9 बजे तक देंगें।
मेले में मुख्य आकर्षण स्वंय सहायता समूह द्वारा तैयार किए 108 स्टाल में अलग-अलग उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके साथ – साथ मेले में 8 से 11 फरवरी तक फूड मेला भी लगाया गया है। जिसमें लोगों को तरह तरह व्यंजन खाने के लिए बनाए जा रहे हैं, जिसका लोग लुत्फ उठा सकेंगे।
+ There are no comments
Add yours