नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैंस में खुशी की लहर आ गई, जब फैंस ने कुछ देर पहले मीडिया में अमिताभ बच्चन की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव की खबर सुनी| लेकिन कुछ देर बाद ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अपनी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव होने को खारिज किया | अमिताभ बच्चन ने अपनी कोरोना निगेटिव होने की खबर को गलत, गैर जिम्मेदराना और फेक बताया | ज्ञात हो कि पिछले 12 दिन से अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का मुंबई के नानावती अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा है|
अमिताभ बच्चन ने अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने की खबर को गलत, गैर-जिम्मेदराना और फेक बताया|
Amitabh Bachchan called the news of his corona negative as false, irresponsible and fake.