आम्रपाली बिल्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जताई कड़ी नाराजगी।

0
832

नई दिल्ली, आम्रपाली बिल्डर के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा की खरीदारों की के 2700 करोड़ रुपए कहां गए। इसका हम पता लगाएंगे और जिनकी भी भूमिका होगी उन पर मामला चलेगा। यदि 100 लोग भी अंदर जाने वाले होंगे तो जाएंगे चाहे वह कोई भी हो हमें उसकी परवाह नहीं। कोर्ट ने टिप्पणी की कि रियल स्टेट में इतना बड़ा फ्रॉड कहीं नहीं हुआ है। इसमें खरीदारों का पैसा डाइवर्ट किया गया है, इस पैसे को हर हाल में वापस लाना है। हम इसका पता करेंगे और इस पैसे को हर हाल में वापस लाएंगे। बिना इस बात की परवाह किए कि इसमें कौन लोग शामिल है ।आम्रपाली के डायरेक्टर्स ने जो अपनी संपत्ति की लिस्ट दी है जिन्हें बेच कर पैसा पूरा किया जा सकता है उन संपत्तियों पर कोई देनदारी तो नहीं है  इसका ब्यौरा डायरेक्टर्स को अगली सुनवाई में पेश करना है। हालांकि एनबीसीसी ने बताया कि आम्रपाली के पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए 8500 करोड़ रुपए खर्च होंगे और आम्रपाली की प्रॉपर्टी बेचने से 2038 करोड रुपए कम पड़ेंगे। कोर्ट ने डायरेक्टर्स को इस रकम को पूरा करने के लिए डायरेक्टर्स की संपत्ति का ब्यौरा पेश करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here