नई दिल्ली, दिनांक:25-04-2018 (सुधीर सलूजा) : हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मध्य वाहनों के सुगम आवागमन तथा पलवल शहरी क्षेत्र में वाहनों के भारी दबाव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस पर
अलीगढ-पलवल सडक मार्ग के क्राॅसिंग स्थान पर ट्रैफिक इंटर चेंज का निर्माण करवाया जाएगा। केन्द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग तथा जल संसाधन,नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने उक्त ट्रैफिक इंटरचेंज के निर्माण की स्वीकृति दी है।
पलवल शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे वाहनों की समस्या के समाधान तथा फरीदाबाद, पलवल व नूहं जिला क्षेत्रों में सिचाई संबंधी विषय के संदर्भ में हरियाणा के शिक्षा,पर्यटन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री रामबिलास शर्मा के साथ हरियाणा के पलवल,फरीदाबाद व नूंह जिला के विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न विधायकों ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस वे पर अलीगढ-पलवल सडक मार्ग के क्राॅसिंग स्थान पर ट्रैफिक इंटर चेंज के निर्माण के लिए गत वर्ष अप्रैल माह में पत्र भी लिखा था।आगरा कैनाल व गुडगाँव कैनाल में दूषित जल की समस्या के समाधान तथा मेवात कैनाल के संदर्भ में केन्द्रीय मंत्री से बातचीत हुई।
केन्द्रीय मंत्री के साथ मुलाकात के उपरांत हरियाणा के शिक्षा,पर्यटन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि केन्द्र मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने पलवल शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे वाहनों के भारी दवाब की समस्या के समाधान की दिशा में ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस पर अलीगढ-पलवल सडक मार्ग के क्राॅसिंग स्थान पर ट्रैफिक इंटर चेंज के निर्माण की स्वीकृति दी है। आगरा कैनाल व गुडगाँव कैनाल में दूषित जल की समस्या के समाधान तथा मेवात कैनाल के संदर्भ में केन्द्रीय मंत्री ने आगामी पंद्रह दिनों में दोबारा मुलाकात के बुलाने की बात कही है। श्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि पलवल जिला क्षेत्र मे यमुना नदी पर हसनपुर के निकट तथा फरीदाबाद जिला क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस के साथ यमुना नदी पर एक छोटे पुल का निर्माण किये जाने की भी स्वीकृति दी है। गुरूग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग -248 को नूहं से अलवर तक चारमार्गीय किए जाने की भी स्वीकृति दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार श्री दीपक मंगला ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस वे पर अलीगढ-पलवल सडक मार्ग के क्राॅसिंग स्थान पर ट्रैफिक इंटर चेंज के निर्माण के लिए गत वर्ष अप्रैल माह में एक पत्र भी लिखा था.
केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात करने वाले विधायकों मे श्री मूलचंद शर्मा,श्री टेकचंद शर्मा,श्री करण दलाल, श्री उदय भान सिंह, श्री जाकिर हुसैन, श्री ललित नागर व श्री केहर सिंह शामिल रहे। मुलाकात के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री दीपक मंगला भी मौजूद रहे।