दिल्ली में संसद और सड़क का बदला मौसम, एक जगह मोदी बरसे,दूसरी जगह ओले।

0
993
नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) दिनांक 7-2 – 2019 आज दिल्ली में एक अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। एक तरफ संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों पर जमकर बरस रहे थे वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सड़कों पर ओले बरस रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चोर उल्टा चौकीदार को चोर कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस राफेल सौदा रद्द करवाना चाहती है। कांग्रेस हमेशा से यह चाहती है कि भारतीय वायुसेना मजबूत न हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 55 साल में कोई भी सौदा बिना दलाली के नहीं हुआ है। यही सोच कर कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है। हम तो गांधी जी का सपना पूरा करने में लगे हैं। गांधी जी का सपना था कांग्रेस मुक्त भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यदि अटल बिहारी वाजपेई को पूर्ण बहुमत मिला होता तो आज देश की तस्वीर अलग होती। रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में संगठित क्षेत्र से ज्यादा असंगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें डरना ही होगा। देश में चोर लुटेरे बदमाशों का डर खत्म हो गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों की प्रॉपर्टी विदेशों में निकल रही है, उन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here