पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का निधन।

0
1041

नई दिल्ली: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का मंगलवार सुबह छह बजे निधन हो गया । वह 88 साल के थे।  उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे। स्वास्थ्यगत कारणों से वह कई सालों से सार्वजनिक जीवन से बाहर थे।फर्नांडीस का जन्म 3 जून 1930 को मैंगलोर में हुआ था।अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में जॉर्ज फर्नांडिस रक्षा मंत्री रहे। वह 1998 से 2004 के बीच देश रक्षा मंत्री रहे। 2004 में ताबूत घोटाला सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बाद में दो अलग-अलग कमिशन ऑफ इन्क्वायरी में उन्हें दोषमुक्त करार दिया गया था। राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद में उनका आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 से जुलाई 2010 तक था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here