नई दिल्ली। दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर बैठकर समय गुजारने वाले सावधान हो जायें। दिल्ली मेट्रो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करने का मन बना रही है । पुलिस यह कार्रवाई सुरक्षा को देखते हुए करने जा रही है। अभी तक दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान ऐसे लोगों को चेतावनी देकर स्टेशन परिसर से बाहर कर देती थी लेकिन अब दिल्ली मेट्रो पुलिस सीआईएसएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर ऐसे लोगों के चालान करने की तैयारी कर रही है। मेट्रो स्टेशनों पर हर दो मिनट में ट्रेन की सुविधा है। इसके बावजूद कई लोग इन स्टेशनों पर बैठकर अक्सर अपना समय गुजारते देखे जाते हैं। ऐसे लोगों पर सीआईएसएफ के जवान अक्सर कार्रवाई करते हैं और उन्हें स्टेशन से बाहर कर देते हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बेवजह
स्टेशन की सीढियों पर बैठे रहते हैं, जिससे प्लेटफार्म पर आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
डीसीपी (मेट्रो) दीपक गौरी और सीआईएसएफ के कमांडेंट जीतेंद्र राणा ने सोमवार को संयुक्त रूप से कश्मीरी गेट से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन तक गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को कई स्टेशनों पर ऐसे लोग मिले जो बेवजह वहां बैठे थे। पुलिस अधिकारी ने उन लोगों के बैग की तलाशी ली। पुलिस का मानना कि इस तरह से बैठे लोग सुरक्षा के लिए खतरा भी हो सकते हैं।