नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। विशेषज्ञ इस बजट को न्यू इंडिया का नया बजट बता रहे हैं। इस बजट में आम आदमी के लिए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। 5 लाख रुपए तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस बजट में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां व घर सस्ते होंगे। सोना, विदेशी किताबें, पेट्रोल- डीजल, सीसीटीवी और ऑटो पार्ट्स महंगे होंगे। बजट की मुख्य बातें-
जीरो बजट वाली खेती को प्रोत्साहन। एग्री इंफ्रा पर फोकस करेंगे।
2024 तक हर घर जल योजना लागू करेंगे।
कंपनियों में मिनिमम पब्लिक होल्डिंग 35% करने पर विचार, मीडिया एविएशन और इंश्योरेंस में एफडीआई बढ़ाने पर विचार।
2030 तक रेलवे पर 50 लाख करोड रुपए खर्च करेंगे।
2022 तक हर ग्रामीण परिवार के लिए बिजली और एलपीजी।
नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लाएंगे।
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाने का प्रस्ताव।
पीएसयू की जमीनों का इस्तेमाल इंफ्रा के लिए होगा
मेट्रो रेल के लिए पीपीपी मॉडल का इस्तेमाल
उच्च शिक्षा के नियमों में बदलाव करेंगे
स्टडी इन इंडिया का प्रोग्राम लॉन्च करेंगे
1.9 करोड़ गरीबों को घर देंगे
विदेशी छात्रों को लाने के लिए स्टडी इन इंडिया का प्रोग्राम।
लेबर कानून में सुधार करेंगे।
स्टार्टअप के लिए टीवी चैनल शुरू करेंगे।
स्टैंड अप इंडिया स्कीम 2025 तक जारी रहेगी।
विदेश में काम करने के लिए ट्रेनिंग देंगे।
मुद्रा लोन के तहत महिलाओं को ₹100000 कर्ज़।
एन आर आई को भी आधार कार्ड देंगे।
जन धन अकाउंट में महिलाओं को ₹5000 और ड्राफ्ट की सुविधा।
400 करोड़ रुपए तक टर्नओवर पर कॉरपोरेट टैक्स 25%,कॉरपोरेट टैक्स में 99% कंपनियों को राहत।
सस्ते घरों के लिए ब्याज पर छूट ब्याज पर ₹150000 तक की अतिरिक्त छूट।
31 मार्च 2020 तक लिए होम लोन में छूट।
टैक्स फाइलिंग में पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड भी मान्य। पहले ₹500000 पर कोई टैक्स नहीं।
अमीरों पर टैक्स बढ़ाया गया,कारोबारी बैंक खाते से 1 करोड़ से अधिक निकासी पर 2% का टीडीएस लागू।
एक ही खाते से एक करोड़ से ज्यादा निकासी पर 2.5 प्रतिशत टीडीएस।
2 करोड़ से ज्यादा सालाना आय पर टैक्स सरचार्ज बढ़ेगा।
5 करोड़ से ज्यादा की आय पर आप 7% अतिरिक्त कर।
2 से 5 करोड़ की आय पर 3% सर चार्ज
सोने पर 2% कस्टम ड्यूटी,सोना चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई।
पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी,बजट में पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ।
मिडिल क्लास को हाउसिंग लोन पर 3.5 लाख की छूट, 45 लाख के घर पर 3:50 लाख की छूट।
इलेक्ट्रॉनिक वाइकल खरीदने पर ब्याज में छूट।