31अगस्त 2019 को 49. 29 लाख आयकर रिटर्न दाखिल करने का बना रिकॉर्ड |

0
901

नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) 31 अगस्त 2019 को आयकर रिटर्न दाखिल करने का अंतिम दिन था | 31 अगस्त को 49 लाख 29 हजार 121 लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल की, जो 1 दिन में रिटर्न भरे जाने का अधिकतम रिकॉर्ड है | पिछले साल आखिरी दिन 34 लाख 95 हजार 93 लोगों ने रिटर्न भरी थी | इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में आखिरी दिन रिटर्न भरने की 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here