नई दिल्ली, आज AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला हुआ| इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि जब वे आज मेरठ में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली जा रहे थे तब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं।
ओवैसी ने कहा कि मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला | ओवैसी ने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं |मेरठ से मेरी रेकी हो रही थी| एक शूटर को पुलिस ने पकड़ा है |कोई घायल नहीं हुआ है| उन्होंने कहा कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए। ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है|
एसपी हापुड़ दीपक भुकर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हथियार भी बरामद किया गया है। उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है| वही एडीजी प्रशांत कुमार ने हवाई फायरिंग की बात की है|
