करनाल के कैमला गांव मे आयोजित किसान महापंचायत पर हमले की पानीपत जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कड़ी निंदा की | डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र मे जहां किसी को अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार हैँ. वंही किसी दूसरे को उसका समर्थन करने का अधिकार भी है | लेकिन इस प्रकार मार पीट करना, कुर्सियां तोडना, मंच तोड़ना व निहत्थे लोगो पर हमला करना स्वस्थ लोकतंत्र मे शोभा नहीं देता | हम इस हमले की निंदा करते हैं| ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने हुड़्डा स्थित अपने कार्यलय मे आयोजित एक प्रेस वार्ता मे कहा कि मुख्यमंत्री जी स्वयं किसानो से वार्ता करना चाहते थे, परन्तु कुछ उपद्रवियों ने हेलीपैड खोद दिया |लोगो पर हमले किए | एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है | विपक्ष भोले भाले किसान भाइयो को मोहरा बना रहा है | सरकार क़ृषि कानूनों के हर पहलू पर चर्चा को तैयार है, फिर भी किसान मानने को तैयार नहीं है | इससे उनकी मानसिकता समझी जा सकती है | डॉ अर्चना ने कहा आज कैमला गांव मे लोकतंत्र की हत्या हुई है |उन्होंने कहा कि हम पुनः इस हमले की कड़ी निंदा करते हैँ |इस मोके पर ज़िला महामंत्री रविंद्र भाटिया, ज़िला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर, ज़िला सचिव अनीता चावला,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष मुकेश बाल्मीकि, ज़िला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा,ज़िला मीडिया सह प्रभारी सुनीता गोयल,अशोक चौहान, विशाल गोस्वामी व प्रेम वर्मा मौजूद रहे |

