पंचकूला में मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी कुलभूषण गोयल की जीत|

BJP candidate Kulbhushan Goyal's victory over the post of Mayor in Panchkula.

0
616

पंचकूला ,पंचकूला मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने जीत हासिल की । भाजपा प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस मेयर पद उम्मीदवार उपिंदर कौर अहलूवालिया को 2057 वोटों से हराया । पंचकूला में भाजपा प्रत्याशी को 49860 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 47803 वोट मिले । पंचकूला के नगर निगम चुनाव में 20 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 9 सीटों पर विजयी रही। जबकि भाजपा- जजपा गठबंधन के तहत जजपा 2 उम्मीदवार विजयी रहे। वहीं कांग्रेस के 7 उम्मीदवार विजयी रहे। 2 आज़ाद प्रत्याशी विजयी रहे।

पंचकूला वार्ड नं 1 से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र लुबाना ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र लुबाना 49 वोटों के मार्जिन से विजयी हुए।आजाद उम्मीदवार सुखदेव सिंह सूखा को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 2 से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार वर्मा ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार वर्मा ने 598 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।कांग्रेस के प्रत्याशी अमन दत्त शर्मा को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 3 से भाजपा प्रत्याशी रितु गोयल ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी रितु गोयल ने 401 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।कांग्रेस की प्रत्याशी भावना गुप्ता को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 4 से भाजपा प्रत्याशी सोनिया सूद ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी सोनिया सूद ने 1149 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका हुडा को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 5 से भाजपा प्रत्याशी जय कौशिक ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी जय कौशिक ने 512 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।कांग्रेस की प्रत्याशी नरेश रावल को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 6 से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज वाल्मीकि ने हासिल की जीत।कांग्रेस प्रत्याशी पंकज वाल्मीकि ने 568 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।भाजपा-जजपा गठबंधन की प्रत्याशी कविता बिडलान को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 7 से कांग्रेस प्रत्याशी उषा रानी ने हासिल की जीत।कांग्रेस प्रत्याशी उषा रानी ने 1508 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।भाजपा की प्रत्याशी नीलम रानी को हराया।

वहीं वार्ड नं 8 से भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक 995 वोटों के मार्जिन से विजयी हुए।कांग्रेस प्रत्याशी रविकांत स्वामी को हराया।

वहीं वार्ड नं 9 से भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कुमार ने हासिल की जीत।भाजपा-जजपा प्रत्याशी राजेश कुमार 485 से ज़्यादा वोटों के मार्जिन से विजयी हुए।निर्दलीय प्रत्याशी अंकुश निषाद को हराया।

वहीं वार्ड नं 10 से कांग्रेस की प्रत्याशी गुरमेल कौर ने हासिल की जीत।कांग्रेस की गुरमेल कौर 744 वोटों के मार्जिन से विजयी हुई।भाजपा प्रत्याशी डिंपल लुम्बा को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 11 से आज़ाद प्रत्याशी ओमवती पुनिया ने हासिल की जीत।आज़ाद प्रत्याशी ओमवती पुनिया ने 331 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।भाजपा प्रत्याशी वैशाली कंसल को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 12 से भाजपा प्रत्याशी सोनू ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी सोनू ने 323 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता देवी को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 13 से भाजपा प्रत्याशी सुनीत सिंगला ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी सोनू ने 629 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 14 से भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार ने हासिल की जीत।भाजपा-जजपा प्रत्याशी सुशील कुमार ने 378 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।कांग्रेस के प्रत्याशी योगेंद्र क्वात्रा को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 15 से कांग्रेस प्रत्याशी गौतम प्रसाद ने हासिल की जीत।कांग्रेस प्रत्याशी गौतम प्रसाद ने 276 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 16 से भाजपा प्रत्याशी राकेश कुमार ने हासिल की जीत।भाजपा प्रत्याशी राकेश कुमार वाल्मीकि ने 164 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।कांग्रेस प्रत्याशी दयाल सिंह को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 17 से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षदीप चौधरी ने हासिल की जीत।कांग्रेस प्रत्याशी अक्षदीप चौधरी ने 190 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।भाजपा प्रत्याशी जगजीत सोई को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 18 से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सोही ने हासिल की जीत।कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सोही ने 1420 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी अमरिंदर सिंह को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 19 से आज़ाद प्रत्याशी परमजीत कौर ने हासिल की जीत।आज़ाद प्रत्याशी परमजीत कौर ने 691 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।भाजपा प्रत्याशी विजय रानी बुद्धिराजा को हराया।

पंचकूला वार्ड नं 20 से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम ने हासिल की जीत।कांग्रेस प्रत्याशी सलीम ने 718 वोटों के मार्जिन से जीत की हासिल।भाजपा प्रत्याशी सतवीर चौधरी को हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here