भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अधिकारियों और आर डब्ल्यू ए के साथ गाज़ीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया |

BJP MP Gautam Gambhir visited the Ghazipur landfill site along with officials and RWA.

0
614

नई दिल्ली( सुधीर सलूजा) भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने आज ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर, अधिकारियों और आरडब्लूए के लोगों के साथ मिलकर गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया | सांसद गौतम गंभीर ने बताया कि हमने 1 साल में 40 फीट कूड़ा कम किया है | यह कूड़ा यहां पिछले 20 सालों से जमा हो रहा है | उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि यह केजरीवाल जी के झूठ का पहाड़ नहीं है, जो कम नहीं हो सकता | वह 6 साल में यहां कितनी बार आए हैं |जबकि मैं 1 साल में 7 बार यहां आया हूं |गौतम गंभीर ने कहा कि अगर केजरीवाल दिल्ली की जनता का भला चाहते हैं तो उन्हें यहां आना चाहिए था | उन्हें यह मालूम होना चाहिए था कि यहां के लोग कैसे जी रहे हैं | गौतम गंभीर ने कहा कि जब हम अच्छा काम करते हैं तो यह लोग प्रश्न करते हैं| लेकिन हमने तो उनके अच्छे काम करने पर कभी प्रश्न नहीं किया | गौतम गंभीर ने कहा कि हम इस कूड़े के पहाड़ को आने वाले कुछ सालों में खत्म कर देंगे| इस दौरान सांसद गौतम गंभीर की कार कूड़े के ढेर में फस गई| वहां काम कर रहे मजदूरों ने सांसद गौतम गंभीर की गाड़ी को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here