

नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की| मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि किसान आंदोलन, कृषि कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गृहमंत्री से बातचीत हुई| सुप्रीम कोर्ट ने आज निर्णय लिया है| सुप्रीम कोर्ट ने कानून पर रोक (स्टे) लगाई है और एक कमेटी बनाई है |कमेटी सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देगी | रिपोर्ट देखकर सुप्रीम कोर्ट निर्णय करेगा| इन सभी विषयों पर गृहमंत्री से हमारी बातचीत हुई| मुख्यमंत्री ने बताया की 26 जनवरी एक राष्ट्रीय उत्सव है यह कार्यक्रम अच्छे से शांति पूर्वक हो जाए इस विषय पर भी बातचीत हुई| मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है |अब यह आशा की जाती है कि किसान बंधु आंदोलन को स्थगित कर देंगे| हरियाणा के राजनीतिक माहौल पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में राजनीतिक माहौल ठीक है जो राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं उन अटकलों में कोई दम नहीं है| हमारी सरकार अच्छे तरीके से चल रही है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी| किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए पुलिस केसों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केस वापस करना पुलिस का काम होता है |पुलिस वेरिफिकेशन करेगी| यह सरकार का काम नहीं है| इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी साथ रहे|

