पानीपत, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत से निरंतर लापता हो रहे बच्चों के पीछे कोई नेटवर्क काम कर रहा है या संयोगवश घटनाएं है | इस बाबत CBI जांच होने की मंजूरी मिल चुकी है।
ज्ञात रहे कि पानीपत से लगातार बच्चे गायब हो रहे हैं। करीब 800 दिन में 300 से ज्यादा बच्चे व व्यस्क गायब हो चुके हैं। इनमें चार साल से 17 साल के नाबालिग अधिक शामिल हैं। स्मरण रहे कि पानीपत से लापता हुए बच्चों के अभिभावको ने विधायक प्रमोद विज से मिलकर अपना दुख व्यक्त किया था । जिस बारे विधायक प्रमोद विज ने विधानसभा सत्र में इस विषय को जोर-शोर से उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी| जिसका जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने भरोसा दिया था कि जल्दी ही केंद्र सरकार को सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की जाएगी और आज यह कोशिश रंग लाई है| प्रमोद विज ने विधानसभा सत्र में तो प्रयास किया ही बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी उन्होंने हरियाणा सरकार व हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से निरंतर संवाद बना कर रखा| जिसका परिणाम है कि हरियाणा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया । यह भी गौरतलब है कि पानीपत शहर से भाजपा के विधायक प्रमोद विज ने पिछले साल और इस साल भी बजट सत्र में यह मामला विधानसभा में उठाया था। हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने का फैसला लिया था। प्रमोद विज ने कहा के अभिभावकों ने आशंका जताई थी कि लापता हो रहे बच्चों के पीछे कहीं मानव तस्करी का नेटवर्क तो काम नही कर रहा है।
बहरहाल अब जबकि भारत सरकार ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है ऐसे में पानीपत से निरंतर लापता हो रहे बच्चों के गायब होने का राज अब शीघ्र ही सामने आने की संभावना बढ़ गई है । निश्चित रूप से इस गंभीर विषय की आवाज उठाने वाले प्रमोद विज को सीबीआई जांच का श्रेय दिया जा रहा है । प्रमोद विज ने कहा कि यह उनकी ड्यूटी है और उन्होंने कोशिश की है कि जनता के प्रति जो उनका दायित्व है वह उसे निभाएं।
पानीपत से गायब हो रहे बच्चों का अब होगा खुलासा, सीबीआइ करेगी जांच |
Children disappearing from Panipat will now be revealed, CBI will investigate