राजधानी दिल्ली में कोरोना की मार, हॉटस्पॉट बने बाजारों में लॉकडाउन पर विचार |

#Covid-19 hit in the capital Delhi, considering lockdown in hotspot markets.

0
909

नई दिल्ली( सुधीर सलूजा) राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6396 कोविड-19 के नए मरीज सामने आए और पिछले 24 घंटे में 99 कोविड-19 के मरीजों की मौत हुई | दिल्ली में पिछले 6 दिन में 35623 कोविड-19 के मरीज मिले हैं और पिछले 6 दिन में 584 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है | कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर अब दिल्ली सरकार चिंतित है| त्यौहार का समय होने की वजह से दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार, लाजपत नगर, गांधी नगर, करोल बाग, पहाड़गंज व सदर बाजार इलाके में भारी भीड़ देखने को मिली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर, दिल्ली के हालात पर चर्चा की और केंद्र सरकार से सहायता मांगी| गृह मंत्री अमित शाह ने 75 पैरामिलिट्री फोर्स के डॉक्टर्स और 250 पैरामेडिकल स्टाफ को डीआरडीओ द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पताल में तैनात करने का आदेश दिया| गृहमंत्री ने 750 आईसीयू बेड बढ़ाने का आश्वासन दिया और 5 मोबाइल टेस्टिंग लैब्स को दिल्ली में लगाने का आदेश दिया| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिख कर शादी समारोह में 200 लोगों की बजाय 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत मांगी और दिल्ली में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देख हॉटस्पॉट बने बाजारों में आंशिक लॉकडाउन लगाने की इजाजत मांगी| मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनने और भीड़ भाड़ वाले बाजारों में जाने से बचने की अपील की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here