देव दीपावली पर जगमग हुए काशी के 84 घाट, आस्था के आलोक में चमकी काशी|

Dev Kashi was illuminated on the occasion of 84 ghats of Kashi, shining Kashi in the light of faith.

0
1079

वाराणसी/ नई दिल्ली( सुधीर सलूजा) आज पूरा बनारस जगमगा रहा है| एक-एक घाट सजा है | आज काशी की एक – एक तस्वीर अद्भुत है| घाटों पर लाखों दीप जले हैं| आज कोरोना के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी दिख रही है| ऐसी मान्यता है की देव दीपावली काशी में इसलिए मनाई जाती है कि इस दिन सभी देवी देवता भगवान विश्वनाथ के धाम में आते हैं| इस बार की देव दीपावली बेहद खास है |इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देव दीपावली पर दीया जलाने काशी आए हैं| देव दीपावली का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप जलाकर किया | बनारस की देव दीपावली की बड़ी मान्यता है |कार्तिक पूर्णिमा पर दूर-दूर से श्रद्धालु इसे देखने आते हैं और इस अवसर पर गंगा स्नान करते हैं| लेकिन पहली बार देश का प्रधानमंत्री देव दीपावली पर बनारस आया है| देव दीपावली पर आज काशी सजी है |काशी अब कितनी बदल गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर इसे स्वयं देखा| इस अलकनंदा क्रूज को बनारस में दो साल पहले ही चलाया गया है|
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:00 बजे के बाद विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे| वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के खजूरी सभा स्थल पहुंचे | यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के हंडिया (प्रयागराज) – राजातालाब (वाराणसी) खंड की 6 लेन चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रहा है। इसका लाभ काशी के साथ प्रयागराज के लोगों को भी होगा। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई |हाईवे बनाना हो, फ्लाईओवर बनाना हो, ट्रैफिक जाम कम करने के लिए रास्तों को चौड़ा करना हो, जितना काम बनारस और आसपास के इलाकों में अभी हो रहा है, इतना काम आज़ादी के बाद कभी नहीं हुआ| प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से किसानों को कितना लाभ हो रहा है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण चंदौली का काला चावल है…. ये काला चावल है जिसकी 300 रुपये प्रति किलो तक बिक्री हो रही है। इसे विदेशी बाजार भी मिल गया है|पहले सरकार का फैसला किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था। परन्तु अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर, आशंकाएं फैलाकर उसे आधार बनाया जाता है|सालों तक एम एस पी के नाम छल किया गया। किसानों के नाम पर बड़े-बड़े कर्ज़ माफी के पैकेज घोषित किए जाते थे परन्तु छोटे और सीमांत किसानों तक ये पहुंचते ही नहीं थे |
जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर डुमरी में बने हेलीपैड पर लैंड किया| इसके बाद प्रधानमंत्री डुमरी घाट से अलकनंदा क्रूज द्वारा ललिता घाट पहुंचे| इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट की समीक्षा की | इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली महोत्सव के लिए राज घाट पहुंचे। राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया और काशी के मंदिरों से जुड़ी वेबसाइट का उद्घाटन किया| इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

देव दीपावली महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी का काशी की इस धरती पर पहली बार आगमन हुआ है, इस अवसर पर मैं उनका स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं |दुनिया के लगभग 200 देशों के राजदूतों को प्रयागराज की धरती पर आमंत्रित कराकर वैश्विक मंच पर कुंभ की इस परंपरा को स्थापित करके भारत की सांस्कृतिक मान्यता को एक नई उच्चाई देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 100 साल पहले बनारस से माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति चोरी हो गई थी वह फिर वापस आ रही है|
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल ने भले ही बहुत कुछ बदल दिया है लेकिन काशी की ये ऊर्जा, काशी की ये भक्ति, ये शक्ति उसको थोड़े कोई बदल सकता है| प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो अब फिर वापस आ रही है। हमारे देवी-देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियाँ, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ-साथ हमारी अमूल्य विरासत भी है| हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर! जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम। हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था, हमारे मूल्य! उनके लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें | प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों द्वीपों से काशी के चौरासी घाटों का जगमग होना अद्भुत है। गंगा की लहरों को ये प्रकाश और भी आलौकिक बना रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे आज पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाती काशी, महादेव के माथे पर विराजमान चंद्रमा की तरह चमक रही है |

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा क्रूज से चेत सिंह घाट पर आयोजित लाइट एंड साउंड शो का आनंद लिया | लेजर शो की शुरुआत शिव तांडव स्त्रोत से हुई और समापन महामृत्युंजय जप से| इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सारनाथ पहुंचे। दोनों ने लाइट एंड साउंड शो का आनंद लिया| इस शो को महात्मा बुद्ध के जीवन काल को अमिताभ बच्चन की आवाज में प्रस्तुत किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here