नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) नैनीताल बैंक की नवीन स्थानांतरित शाखाओं का पी.के रोड और लाजपत नगर के नए परिसर का उदघाटन, बैंक के प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दिनेश पंत द्वारा पी.के रोड और लाजपत नगर स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री पंत ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उदघाटन से संबन्धित अन्य ओपचरिकताए पूरी की।


इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए श्री पंत नें बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है। श्री पंत नें आगे बताया कि बैंक नें फिनेकल 10.x प्लैटफ़ार्म पर बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य को सफलता से पूर्ण कर लिया है और अब बैंक अपने ग्राहको को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाए प्रदान कर सकेगा |

श्री दिनेश पंत ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे उपस्थित आगुन्तकों को बताया कि नवीन सी.बी.एस फिनेकल प्लेटफॉर्म पर स्थापित होने के बाद बैंक के ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं मे गुणोत्तर सुधार होगा तथा ग्राहक अब अनेक डिजिटल उत्पादों के माध्यम से आधुनिक सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे जो कि फिनेकल प्लेटफॉर्म मे अत्यंत सुरक्षित भी रहेंगे |
श्री पंत ने आगे बताया कि इस प्रक्रिया मे भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंक के संचालक मंडल तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा के प्रबंध तंत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में बैंक ने अपना नया आयाम एवं मील का पत्थर स्थापित किया है | कालांतर मे बैंक अपने ग्राहकों को विदेशी मुद्रा व्यवसाय सहित वे सभी सुविधाएं भी प्रदान कर सकेगा जो अभी तक बैंक के ग्राहकों को उपलब्ध नहीं थीं | हमे विश्वास है कि उच्च तकनीक के फिनेकल प्लेटफार्म द्वारा बैंक के व्यवसाय मे भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी तथा कॉर्पोरेट एवं खुदरा ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से घर या अपने कार्यालय से ही सुरक्षित वातावरण मे अपना व्यवसाय कर पायेंगे | परिणाम स्वरुप अनेक नए ग्राहक भी बैंक से जुड़ेंगे तथा बैंक व्यवसाय के नए कीर्तिमान स्थापित करने मे सफल होगा |

श्री दिनेश पंत ने बताया कि दिनांक 1 जून 2022 को तिलक नगर और वैशाली में भी नैनीताल बैंक की नवीनीकृत शाखाओं का उद्घाटन किया जाएगा| वर्तमान में तिलक नगर शाखा में प्रबंधक अपूर्वा गुप्ता और वैशाली शाखा में प्रबंधक राजेश भट्ट कार्यरत है|
इस अवसर पर श्री अमर सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक अंकुर माथुर आशीष भट्ट, संदीप नैयर, नितिन अरोड़ा, सुरेंद्र अरोड़ा, राजीव सिंघल, तरुण मित्तल, इंद्रजीत सिंह खुराना, राकेश नारंग, मोहन पांडे, युधिष्ठिर पॉल, जगदीश पांडे, पी.के कत्याल,
योगेन्द्र डाबर, अजय आहूजा, एचसी पंत, किरण मेहरा, मदन मोहन शर्मा। अंकुर वलेचा, अभिषेक जोशी, सुरेंद्र चांदना, नरेंद्र बिष्ट सहित अनेक ग्राहक एवं बैंक के अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनुभव श्रीवास्तव (विपणन अधिकारी) ने किया |

