नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की| मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कई प्रयत्न किए जा रहे हैं कि कोई बीच का रास्ता निकले| हमें कुछ लोग मिले हैं और उन्होंने कहा है कि बीच के रास्ते पर सकारात्मक बातचीत होनी चाहिए| ऐसा रास्ता कि तीनों कृषि कानूनों में कुछ संशोधन किए जाएं, जो केंद्र सरकार ने ऑफर दिया है उसमें कुछ चीजें जोड़ी जाएं| मध्यस्था का रास्ता देखा जा रहा है| एक ओर सुप्रीम कोर्ट में भी केस है| सर्दी और कोरोना भी है |हमारी सहानुभूति किसानों के साथ है |वे भी हमारे अपने हैं| आपसी बातचीत से कोई रास्ता निकले, इसलिए मैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलने आया हूं |सरकार बातचीत के लिए तैयार है| उनकी आपत्तियों पर बीच का रास्ता जरूर निकलेगा| एसवाईएल पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पंजाब के किसानों से अपील करेंगे कि वह एसवाईएल के मुद्दे को गंभीरता से लें |क्योंकि किसान तो किसान होता है, चाहे वह पंजाब का हो या हरियाणा का| हरियाणा के किसान के साथ आज पानी की समस्या है |जबकि पंजाब के किसान के साथ पानी की ऐसी कोई समस्या नहीं है| बहुत सारा पानी पाकिस्तान चला जाता है और पंजाब में कहीं-कहीं पानी का लेवल ज्यादा ऊपर होने की वजह से फसल का नुकसान भी होता है| इसलिए पानी का वितरण सही तरीके से हो तो उससे सभी किसानों का लाभ होगा| हमारी मांग है कि एसवाईएल नहर की खुदाई सुनिश्चित की जाए|

