
फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर को तौसीफ नाम के लड़के ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश की| निकिता ने बैठने से इनकार किया तो तौसीफ ने उसे गोली मार दी| हरियाणा पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है| आरोपी को मेवात की नूंह से गिरफ्तार किया गया है|
निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि तौसीफ निकिता का धर्म बदलवा कर, उसे शादी करने का दबाव बनाता था | साल 2018 में तौसीफ ने निकिता का अपहरण किया था |लेकिन तौसीफ के राजनैतिक रसूख की वजह से समझौता करने के लिए परिवार पर दबाव बनाया गया था | उन्होंने बताया कि तौसीफ के दादा पूर्व विधायक है |तौसीफ के दादा के भाई पूर्व मंत्री हैं |पिता वकील हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं| तौसीफ के चाचा के पुत्र नूंह से कांग्रेस के एमएलए हैं| निकिता के पिता ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है|