नई दिल्ली/जयपुर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की 25 जनवरी को जयपुर के राजमहल पैलेस होटल में होटल व्यवसाई रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा से शादी हुई। समारोह में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, आर एस एस के सरसंघचालक मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। 24 जनवरी को जयपुर के होटल ललित में मेहंदी व संगीत का कार्यक्रम हुआ। 25 जनवरी को बारात में जिया बैंड की धुन पर नड्डा परिवार ने डांस किया, वहीं दूल्हा हरीश नड्डा विंटेज कार में सवार होकर राजमहल पैलेस होटल पहुंचा। सूत्रों के अनुसार शादी के बाद जेपी नड्डा बिलासपुर (हिमाचल) में 28 जनवरी को रिसेप्शन देंगे।
