नई दिल्ली( सुधीर सलूजा) हरियाणा में सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद नहीं होंगे | केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है| इसलिए हरियाणा सरकार ने दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा । उक्त जानकारी अनिल विज ने ट्वीट करके दी|
हरियाणा में सोमवार व मंगलवार को भी खुलेंगे बाजार|
Markets will open in Haryana on Monday and Tuesday as well.