नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) आज शाम 3: 08 बजे अंबाला एयर बेस पर पांचो राफेल विमानों की सुरक्षित लैंडिंग हुई | इसके साथ ही वायुसेना के इतिहास में मील का एक नया पत्थर स्थापित हुआ और एक नए युग की शुरुआत हुई | इन विमानों से वायुसेना की ताकत में क्रांतिकारी बढ़ोतरी होगी|पांचों राफेल को वाटर सैल्यूट दिया गया|
राफेल की ताकत को जानिए-
एयरक्राफ्ट का वजन – 24,500 किलोग्राम
लंबाई/ ऊंचाई– 10. 3/5. 3 मीटर
रेंज – 3700 किलोमीटर
टॉप स्पीड – 1389 किलोमीटर /घंटा
इंजन – दो (एम 888)
राफेल का पहला एड्रेस अंबाला क्यों?
एलएसी और एलओसी से लगभग बराबर दूरी पर है अंबाला एयर बेस|
कारगिल की जंग में अंबाला एयरबेस का बड़ा निर्णायक रोल|
बालाकोट एयर स्ट्राइक में अंबाला एयर बेस से उड़ा था मिराज 2000|
बेस इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीकी सुविधाएं और ट्रेनिंग में बेजोड़ अंबाला एयर बेस|