सरधना विधायक संगीत सोम ने श्री साईं उपवन सोसायटी में साईं मेगा मार्ट का किया उद्घाटन |

Sardhana MLA Sangeet Som inaugurated Sai Mega Mart at Sri Sai Upvan Society.

0
738

श्री साईं उपवन सोसायटी नोएडा एक्सटेंशन में सरधना विधायक संगीत सोम द्वारा साईं मेगा मार्ट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर साईं उपवन सोसायटी के निवासी बहुत ही उत्साहित दिखे |इस मेगा मार्ट के खुलने से स्थानीय निवासियों को जरूरत के सामान के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा | सभी आवश्यक वस्तुएं सोसाइटी के अंदर ही उचित मूल्य पर साईं मेगा मार्ट में उपलब्ध होंगी | इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने जमकर खरीदारी की | इस अवसर पर उमा शंकर श्रीवास्तव, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here