विवेकानंद महाविद्यालय ने वर्चुअल माध्यम से 50 वां वार्षिकोत्सव एवं 47 वां खेल दिवस समारोह मनाया |

Vivekananda College celebrated the 50th Anniversary and 47th Sports Day celebrations through virtual medium.

0
1167

नई दिल्ली, आज विवेकानंद महाविद्यालय ने अपना 50वां वार्षिकोत्सव एवं 47वां खेल दिवस समारोह वर्चुअल माध्यम से मनाया |इस स्वर्ण-जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मुनीष कौशिक जी विराजमान रहे|

इस अवसर पर विवेकानंद कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हिना नंदराजोग द्वारा कॉलेज की 50 वर्षों की उपलब्धियों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया|  डॉ. मीरा सूद (खेल विभाग) द्वारा खेलों की गतिविधियों का ब्योरा और उपलब्धियां प्रस्तुत की गयीं |  छात्राओं ने योगा, एरोबिक्स एवं कथक शास्त्रीय नृत्य को वर्चुअल माध्यम से प्रस्तुत किया |

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने विवेकानंद के विचारों पर आदर्श जीवन और लक्ष्य की प्राप्ति पर ज़ोर देते हुए महाविद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कॉलेज की 50 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना की|

कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मुनीष कौशिक जी ने भी कॉलेज के लिए और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया|

दिल्ली सरकार के विधायक श्री राम निवास गोयल जी के प्रयासों से विवेकनंद कॉलेज की छात्राओं के लिए हॉकी फील्ड बनवाने के लिए धनराशि प्रदान की गयी है और इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है|कॉलेज उनका हार्दिक धन्यवाद करता है|

कॉलेज की छात्राओं ने अध्ययन एवं खेल-कूद के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्धियां हासिल की हैं|  कॉलेज के स्वर्ण-जयंती समारोह के अवसर पर उन सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया| कॉलेज की सभी छात्राओं ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस समारोह में अपना पूर्ण योगदान दिया|

सम्पूर्ण विश्व एवं देश में COVID-19महामारी के कारण इस वर्ष कॉलेज ने अपना स्वर्ण-जयंती समारोह वर्चुअल माध्यम से मनाया और सभी अथितिगणों, कॉलेज की प्रबंधन समिति के सदस्यों,शिक्षकगण, गैर-शिक्षकगण और छात्राओं के योगदान से यह समारोह सफल रहा| कॉलेज सभी का आभार व्यक्त करता है और धन्यवाद देता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here