चंडीगढ, 25 मार्च – हरियाणा पुलिस द्वारा रंगदारी व हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले कौशल गैंग के तीन गुर्गो को अवैध हथियारों सहित जिला रेवाडी से काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों से एक कार, दो देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा व 10 जिंदा रौंद बरामद किए है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के हरिनगर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू, गुरप्रीत उर्फ जट्टा व भवानी एंकलेव निवासी राहुल उर्फ बंजारा के रूप में हुई है।
रविवार की रात को सीआइए रेवाड़ी की टीम द्वारा गढ़ी बोलनी रोड सेक्टर-18 के निकट नाकाबंदी कर जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कार में उक्त आरोपियों काबू कर लिया। तलशी के दौरान आरोपियों से दो पिस्तौल, एक देशी कट्टा व 10 जिंदा रौंद बरामद किये गए है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी।