सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

Estimated read time 1 min read

दिल्ली, मानवमात्र के कल्याणार्थ सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच निजामुद्दीन,संगम विहार व वंदना एन्क्लेव में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के 260 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम व जिला अस्पताल की टीम वहां उपस्थित हुई।
ब्रांच निजामुद्दीन रक्तदान शिविर का उद्घाटन RWA निजामुद्दीन ईस्ट व खान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय संजीव मेहरा व सन्त निरंकारी मंडल कार्यकारिणी के सदस्य श्री अशोक मनचंदा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी।
ब्रांच संगम विहार रक्तदान शिविर का उद्घाटन सांसद श्री रमेश बिधुरी जी व सन्त निरंकारी मंडल की उप प्रधान श्रीमती राज वासदेव सिंह जी ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे अमूल्य दान है । मानवता की भलाई के लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। मानवता के प्रति किए जा रहे इस अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र है।
ब्रांच वंदना एन्क्लेव रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला अस्पताल की CMS डॉ रेनू अग्रवाल जी द्वारा किया गया ।
इसके अतिरिक्त संयोजक डॉ विजय कुमार (निजामुद्दीन) संयोजक डॉ पवन सपरा (संगम विहार) व संयोजक शिंगारा सिंह (वंदना एन्क्लेव) द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
संत निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। बाबा हरदेव सिंह जी के दिव्य संदेश ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए’को मिशन का प्रत्येक भक्त अपनी निस्वार्थ सेवा भावना से चरितार्थ कर रहा है। वर्तमान समय में भी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को निरंतर आगे से आगे बढ़ाया जा रहा है ।
सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 8073 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 1321094 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। रक्त एकत्रित करने से पूर्व डॉक्टर की टीम द्वारा सभी तरह की जाच की गई ।
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours