बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्रेज आज भी इस कदर हावी है कि धार्मिक नगरी वृन्दावन के दो मासूम बच्चे उनका दीदार करने के लिए मुम्बई जा पहुंचे। जी हां हम बात कर रहे है धार्मिक नगरी वृन्दावन के गोरानगर कॉलोनी के रहने वाले अमन 10 भोला 14 साल का जो चार दिन पहले घर से दूध लेने तो निकले लेकिन वापस नहीं लोटे। काफी तलाश के बाद भी परिजनों को कोई सुराग नही लगा तो परिजनों ने अपहरण होने की संभावना से थाना वृंदावन कोतवाली में तहरीर दे दी। तो वही दो मासूम बच्चों के अचानक गायब हो जाने से पुलिस के लिये सिरदर्द बनी गुत्थी का उस समय खुलासा हुआ जब अचानक मुंबई पुलिस की घंटी वृन्दावन पुलिस के कानों में बजती नजर आई।
जैसे ही पुलिस ने लापता बच्चो के मुंबई में होने की बात सुनी तो तत्काल पुलिस की टीम बच्चों को लेने के लिए मुंबई रवाना हो गई। जब पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो पता चला की वह महानायक व लंबू दादा के नाम से मशहूर सुपरस्टार फिल्म अभिनेता बच्चन का दीदार करने के लिए मुंबई गए थे। ना उनका किसी ने अपहरण किया था और ना ही वह किसी के साथ गए थे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बच्चों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।