आज किसी परिचय के मोहताज नहीं- डॉ श्रेयांश जैन (बर्लिंगटन क्लिनिक प्रा. लि.)

BURLINGTON CLINIC, SHARE YOUR MALE & FEMALE PROBLEMS HERE.

0
1960

सेक्स की समस्या के बारे में आज हर आदमी जानना और पूछना चाहता है| लेकिन विशेषज्ञ के बारे में सही या गलत डॉक्टर का चुनाव करना, इसलिए मुश्किल है क्योंकि देश के हर नुक्कड़ पर एक नीम – हकीम बैठे हैं| इस अंधेरे में उजाले की किरण डॉक्टर एस के जैन एवं डॉक्टर श्रेयांश जैन द्वारा स्थापित दिल्ली में स्थित बर्लिंगटन क्लिनिक प्रा. लि. है | देश के इन होनहार चिकित्सकों ने अपनी प्रतिभा से न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाई है | 1974 में लखनऊ विश्वविद्यालय से B. A. M. M. S ( बैचलर ऑफ आयुर्वेद विद मॉडर्न मेडिसिन एंड सर्जरी) की डिग्री लेने वाले डॉक्टर एस. के. जैन और उनकी टीम के अद्वितीय, विलक्षण प्रतिभा के धनी और मेधावी गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर श्रेयांश जैन(M. B. B. S, M. D, H. I. M. S( गढ़वाल यूनिवर्सिटी) P. G. C. S. D मुंबई ने पिछले अनेक वर्षों में हजारों सेक्स रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है |डॉक्टर श्रेयांश जैन के दिल्ली स्थित बर्लिंगटन क्लिनिक में यौन रोग के मरीजों का इलाज मान्यता प्राप्त डिग्रीधारी डॉक्टरों द्वारा आयुर्वेद मेडिसिन के जरिए किया जाता है| अत्याधुनिक मशीनों से जांच पड़ताल और पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत एवं वातानुकूलित तथा हाइजीनिक माहौल में इलाज किया जाता है| चिकित्सीय विशेषज्ञता के साथ डॉक्टर श्रेयांश जैन का भव्य व्यक्तित्व व चुंबकीय आकर्षण, उस पर डॉ जैन का मरीज के सिर पर स्नेह भरा हाथ, मरीज का आधा मर्ज तो तत्काल ही खत्म कर देता है |अपनी सेक्स समस्याओं से निराश हो चुके मरीज में जीवन व यौवन के प्रति एक नई उमंग व जोश का संचार होता है|

DR SHRIYANS JAIN RECEIVING ” SWASTH BHARAT RATNA AWARD ” IN THE FIELD OF HEALTH BY CBI DIRECTOR OF HIS TIME MR. JOGAINDER SINGH
MS RAVEENA TANDON LIGHTENING THE CANDLE ON INAUGURATION OF BURLINGTON CLINIC PVT LTD. NEW DELHI

डॉक्टर श्रेयांश जैन को देश व विदेश में मिले अनेकों पुरस्कार अवार्ड प्रसिद्धि एवं सफलता का प्रमाण है | डॉक्टर श्रेयांश जैन को स्वस्थ भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया | आयुर्वेद ही वह पद्धति है जो यौन रोगों का स्थाई समाधान कर सकती है|

मरीज के इलाज के लिए पहले उसका विश्लेषण, फिर सही खानपान की सलाह, दवा द्वारा इलाज और इस क्लीनिक में मनोचिकित्सकों, डायटिशियन और फिजियोथैरेपी एवं क्वालिफाइड टीम द्वारा विश्व प्रसिद्ध योन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रेयांश जैन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया जाता है| अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त यौन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रेयांश जैन के अनुसार चिरयुवा होने की अभिलाषा तभी पूरी हो सकती है जब व्यक्ति मानसिक, शारीरिक खुद को दुरुस्त रखें |डॉक्टर श्रेयांश जैन ने युवा रहने के लिए एक ऐसी विद्या खोज निकाली है जो इस दिशा में न केवल मील का पत्थर साबित हुई है, बल्कि देश के लिए गौरव का विषय है|

(sponsored Features)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here