तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर 23 जून को होंगे उपचुनाव

By-elections for three Lok Sabha and seven assembly seats will be held on June 23

0
731

नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है| इनमें पंजाब के संगरूर और उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा सीट है | बता दें उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान ने इस्तीफा दिया था, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट से इस्तीफा दिया था और पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान ने संगरूर सीट से इस्तीफा दिया था|

सात विधानसभा सीटों में दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट है| जो राघव चड्ढा के राज्यसभा में जाने से खाली हुई है| इसके अलावा त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा सीट पर भी वोट डालें जाएंगे
चुनाव आयोग 30 मई को नोटिफिकेशन जारी करेगा | 6 जून नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी| 7 जून को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी| नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 जून होगी |इन सभी सीटों पर 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को मतगणना होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here