
झांसी- हमेशा देखा गया है कि पुलिस का नाम आते ही निगेटिव सोच आ जाती है लेकिन झांसी कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने नारी जाति का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है क्योंकि ये वो महिला सिपाही है जो एक ही समय मे दो फर्जों को अंजाम देती है । पहला तो पुलिस की ड्यूटी, दूसरा मां होने का । अपनी छह माह की बेटी के साथ अपने फर्ज को अंजाम देती है जो कि अपने आप मे एक अनोखा काम है हालांकि सरकार भी महिला सशक्तिकरण पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देती है ।
झांसी कोतवाली में तैनात महिला सिपाही अर्चना एक साथ दो फर्जों को अंजाम देती है । जो कि एक अनोखा है ये महिला सिपाही अपनी छह माह की बेटी अनिका को लेकर आठ घंटो की नौकरी करती है जो कि बहुत कष्टकारी होता है। आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि एक मां अपने छह माह के बच्चे को लेकर कैसे अपने दोनों फर्जों को अंजाम देती है। जब कि बच्चा नॉकरी के दौरान अपनी मां को बहुत परेशान करता है, फिर भी ये महिला सिपाही अपने दोनों फर्जों को ब खूबी निभा रही है ।
![]() |
|