नई दिल्ली, फेडरेशन का सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन की ओर से सदर बाजार की कुतुब रोड चौक पर अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में सभी व्यापारियों ने बड़ी धूमधाम से गुरपुरब के उपलक्ष पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया जिसमें सदर बाजार थाने के थानाअध्यक्ष कन्हैया लाल यादव, फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव महासचिव सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार , बड़ी मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर आर्य युवा व्यापारिक नेता कुणाल डोगरा, अनुज जैन सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी व्यापारियों सहित सभी धर्म के लोगों ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर देश की एकता और अखंडता व आपसी भाईचारे की अरदास की और साथ ही करोना व अन्य बीमारियां खत्म हो।
+ There are no comments
Add yours