नई दिल्ली, बिग बॉस फेम और हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वॉइन न करने के बयान के बाद यूपी कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने सपना के दावे को झुठलाते हुए कुछ सबूत पेश किए। राठी ने पार्टी के लेटर हेड का एक फोटो जारी करते हुए बताया कि सपना ने कांग्रेस जॉइन कर ली है। इस लेटर हेड में सपना की पूरी जानकारी दी गई है।
सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के खंडन के बाद अब उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी रविवार को ही सपना के साथ घर पर मुलाकात हुई है। तिवारी ने कहा, ‘ मैं सपना के संपर्क में हूं। दो-तीन दिन में कोई खबर आ सकती है।