मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ की और कहा, “आम आदमी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है, जहां भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ छोटे भाई भगवंत के फ़ैसले पर हम सबको गर्व है। इस फैसले से सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरे देश के लोगों को गर्व महसूस हुआ है।”
