आप की कुरूक्षेत्र रैली में पानीपत शहरी हलकेे से जाएंगे भारी संख्या में जाएंगे कार्यकर्ता: राकेश चुघ

In AAP's Kurukshetra rally, Panipat urban will go from light to large number of workers: Rakesh Chugh

0
540

पानीपत, आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने रविवार को सनौली रोड पुरानी सब्जी मंडी के पास कार्यालय में पार्टी की कुरूक्षेत्र में 29 मई को होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पानीपत शहर हलके के लिये पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अलग-अलग डयूटियां लगाई गई है। वहीं राकेश चुघ ने कहा कि कुरूक्षेत्र रैली में पानीपत जिला से करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं का रैली में जाने का लक्ष्य रखा गया है और पानीपत शहरी हलके से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता अपने-अपने साधनों से रैली में कुरूक्षेत्र पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश की राजनीति में नया परिवर्तन लाने का काम करेंगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा, जिला युवा उपाध्यक्ष अर्जुन व साहिल वर्मा, शहरी संगठन मंत्री हरीश बजाज, शहरी उपाध्यक्ष दिग्विजय राणा, युवा नेता जगमीत मदन, वरुण गोयल, सन्नी गोस्वामी, चंदन, प्रिंस व भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here