नई दिल्ली, 1972 से लेकर 2022 तक 50 साल से कांग्रेस का दामन थामे, जाखड़ परिवार से पंजाब कांग्रेस के दिग्गज हिंदू नेता सुनील जाखड़ आज भाजपा में शामिल हो गए |दिल्ली में जेपी नड्डा ने सुनील जाखड़ को भाजपा की सदस्यता दिलाई |इसके साथ ही पंजाब में भाजपा को एक बड़ा हिंदू चेहरा मिल गया |सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करतारपुर कॉरिडोर खोलने और लाल किले पर हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 वा प्रकाश पर्व मनाने पर तारीफ की| सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसो से घिरा हुआ है| राहुल गांधी फैसले नहीं लेते |उन्हें दोस्त और दुश्मन की पहचान करनी चाहिए| उन्होंने कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर पर भी सवाल उठाए|
