नोएडा ( सुधीर सलूजा) :अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने समस्त जनपद वासियों का आहवान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश शासन के धर्मार्थ कार्य विभाग के माध्यम से वर्ष 2018 में श्री कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा पर जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रूपये की अर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
उन्होंने उक्त यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि भारत सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली मानसरोवर यात्रा में शामिल होने वाले उ0प्र0 के मूल निवासियों को जो वर्तमान में प्रदेश में निवास कर रहे है, सभी को प्रदेश सरकार के द्वारा 1 लाख रूपये की धनराशि अनुदान स्वरूप दी जायेगी, जिसके लिए आवेदक द्वारा पासपोर्ट,वीजा, यात्रा पूर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड प्र्रस्तुत करना अनिवार्य है तथा समय पर किये गये आवेदन पर ही अनुदान के लिए विचार किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा में सम्मिलित होने वाले यात्रियों के अतिरिक्त ऐसे उ0प्र0 राज्य के मूल निवासियों को भी अनुदान देय होगा जो अपने व्यक्तिगत स्रोतो से यात्रा पूर्ण करेंगे एवं जीवन काल में किसी यात्री को केवल एक बार ही अनुदान दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अनुदान के लिए आवेदक के द्वारा कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी करने के बाद 90 दिनों के अन्दर धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाईट www.updharmartharya.in पर जाकर अपना आॅन लाईन आवेदन करना होगा, तभी इस योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सकेगा।