रोहतक, 18 दिसंबर: अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के समापन अवसर पर आज झज्जर रोड़ से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने नारियल तोडक़र व झांकियों को हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने पवित्र ग्रंथ भागवत गीता पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित करके पवित्र ग्रंथ की पूजा, अर्चना भी की।
शोभा यात्रा में उपायुक्त डॉ. यश गर्ग के अलावा नगराधीश महेंद्रपाल, एसडीएम रोहतक राकेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी, महंत बाबा कपिलपुरी, डॉ. परमानंद महाराज व जिओ गीता के विपिन गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के दौरान इस्कॉन के अनुयायियों ने हरे रामा-हरे कृष्णा का उच्चारण कर नृत्य किया। शोभा यात्रा के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा झज्जर रोड़ से होती हुई, शांतमई चौक, गोहाना अड्डïा, रेडियो स्टेशन, सोनीपत स्टैंड से कार्यक्रम के आयोजन स्थल रंगशाला में पहुंची। यहां पर श्री विश्राम मीणा आईएएस व नगराधीश महेंदपाल सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने भागवत गीता का स्वागत किया। एसडीएम राकेश कुमार ने सम्मान स्वरूप भगवत गीता को सिर पर रखकर मंच पर विराजमान किया।