नई दिल्ली , दिनांकः13-10-2018, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शुक्रवार रात्रि श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा माधोदास पार्क,लाल किला में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में भगवान श्रीराम की आरती में शामिल हुए व परंपरागत रूप से श्रद्धापूर्वक भगवान श्रीराम को माला पहनाई।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला का हेतु समाज में जागरण करने का होता है। हजारों वर्ष पहले का रामायण काल का संदेश आज भी पूर्ण रूप से प्रासंगिक है। हमें समाज से रावण रूपी बुराइयों को समाप्त करना है।
रामलीला कार्यक्रम में भगवान श्रीराम की आरती में शामिल होने के लिए पहुंचने पर श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्री धार्मिक लीला कमेटी के महासचिव श्री धीरज धर गुप्ता व अन्य पदाधिकारी और मुख्यमंत्री के निजी सहायक श्री अभिमन्यु मौजूद रहे।