नई दिल्ली (सुधीर सलूजा), शिरडी सांई बाबा की महासमाधि (15 अक्टूबर 1918) के 100 वे वर्ष (15 अक्टूबर 2018) की पूर्व संध्या पर ’15 अक्टूबर’ राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष अवकाश सहित ‘सांई सर्व धर्म समभाव दिवस’ के नाम से घोषित हो’ ।
उसके लिया माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया ।
जंतर मंतर से ‘जाग्रति ज्योति जलूस’ निकला जिसमे सैकड़ो सांई भक्तो नें भाग लिया ।