श्री राम शोभा यात्रा का सभी धर्मों के लोगों ने किया जोरदार स्वागत, सदर बाजार मे गूंजे श्री राम के जयकारे

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष पर फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन (पंजी.) द्वारा श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव ने की। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री व संसद सदस्य श्री हर्षवर्धन जी, भाजपा वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटिया, पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी भाई, निगम पार्षद उषा शर्मा, पूर्व निगम पार्षद प्रवीण जैन सहित हजारों की तादाद में व्यापारी नेता व स्थानीय लोग श्री राम के जयकारे लगाते हुए पूरी शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे। खास बात इस शोभा यात्रा की यह रही के सभी धर्म के लोग बढ़-चढ़कर शोभा यात्रा का स्वागत कर रहे थे। फेडरेशन के वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह,महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा कमल कुमार, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष राज सचदेवा, मुकेश अग्रवाल, कन्हैयालाल रूघवानी, रमेश सचदेवा, मुकेश शर्मा, कमल अग्रवाल, राजीव खट्टर, संजीव सपरा, सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष चंदर धवन सहित विभिन्न संगठन के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।


इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया कि जिस प्रकार श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 22 तारीख का पूरी दुनिया व देश को बड़ा उत्साह है, इसी प्रकार सदर बाजार के व्यापारी बेचैनी से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं।
शोभा यात्रा कुतुब रोड चौक से शुरू होकर तेलीवाड़ा, चौक मिठाई पुल, आजाद मार्केट, बहादुरगढ़ रोड, 12 टूटी चौक, सदर थाना रोड, नबी करीम सिंगड़ चौक, कुतुब रोड, कुतुब रोड चौक, मैंन सदर बाजार मार्केट होते हुए 12 टूटी चौक पर समापन हुई। जिसमें व्यापारी अपनी बाइक स्कूटर व गाड़ियों के साथ श्री अयोध्या मंदिर की झांकियां लेकर चल रहे थे।
सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार ने बताया कि 22 तारीख को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर वहां पर अयोध्या का पूरा आयोजन देखा जाएगा । राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस सुअवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर आर्य, कुलदीप सिंह, संदीप खन्ना, सुनील पुरी , उपाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रदीप सचदेवा, संजय, महासचिव रमेश सचदेवा, कोषाध्यक्ष राजीव सोहर, सचिन अतुल आनंद, गगन खन्ना, ललित थापर, प्रदीप अग्रवाल, संगठन सचिव मोहम्मद सुलेमान तरुण सोनी अभय सभरवाल, जतन खुराना, शेखर कटारिया भी शोभा यात्रा में शामिल हुए।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours