गीतिका जाखड़ को विश्व खेल कुश्ती में स्वर्ण पदक

0
1268

चण्डीगढ-16 अगस्त-हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत गीतिका जाखड़ हाल ही मे चीन के चैगडू शहर मे विश्व कुश्ती खेलों (पुलिस) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया जो हरियाणा पुलिस के लिए काफी गौरवपूर्ण सम्मान है।

प्रथम महिला अर्जुन पुरस्कार विजेता गीतिका जाखड़ 1999 सन् लगातार खेलते हुए अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है जिसमें से मुख्य निम्नलिखित है –
क्रमांक खेल सन् पदक
1- ऐशियन 2006 से 2014 सिल्वर
2- कॉमनवेल्थ 2014 सिल्वर
3- ऐशियन चैंपियनशिप 2014 कांस्य
4- ऐशियन चैंपियनशिप 2004 स्वर्ण
5- ऐशियन चैंपियनशिप 2003 सिल्वर
6- ऐशियन चैंपियनशिप 2005 सिल्वर
7- ऐशियन चैंपियनशिप 2013 कांस्य
8- कॉमनवेल्थ 2003 स्वर्ण
9- कॉमनवेल्थ 2005 स्वर्ण
10- कॉमनवेल्थ 2007 सिल्वर
11- विश्व चैंपियनशिप 2005 सिल्वर

2000 से 2009 तक लगातार 9 बार भारत केसरी का खिताब तथा नेशल खेल में भी 2000 से 2009 तक 9 बार चैंपियन रही है। गौरतलब है कि अर्जुन अवार्डी गीतिका जाखड़ दिनांक 20 अगस्त 2019 को देर रात भारत पहुचेगी जिनके आगमन पर भी जोरदार स्वागत किया जायेगा।

  • …………………………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here