पाँच नगर निगम के लिए वोटिंग जारी।

0
1144

पानीपत (सुधीर सलूजा) दिनांक 16- 12- 18, आज हरियाणा के पाँच नगर निगम पानीपत, करनाल, हिसार, यमुनानगर और रोहतक में वोटिंग चल रही है। इस बार मेयर के लिए डायरेक्ट वोटिंग हो रही है ।पुंडरी और जाखल नगर पालिका के लिए भी मतदान चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने मेयर और पार्षद के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। पानीपत के बाबरपुर मंडी में वार्ड 26 के बूथ नंबर 1 और 2 पर वोटिंग का बहिष्कार हुआ है। दोनों बूथों पर 1737 मतदाता है। आज शाम 4:30 तक मतदान होगा। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इनेलो- बसपा ने सिर्फ मेयर कैंडिडेट उतारे हैं। कांग्रेस ने भी कई प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। कहीं जरूरत पड़ी तो 18 दिसंबर को फिर मतदान होगा। 19 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना की जाएगी। 19 दिसंबर को ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here