गौतमबुद्धनगर 27 अप्रैल, 2018 (सुधीर सलूजा): जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र कुमार सिंह के द्वारा जनपद में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे होटल, गेस्ट हाउस, पीजी एवं बैंकट हाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे 24 संस्थाओं को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें स्वामी/प्रबन्धक रूमर्स गेस्ट हाउस अल्फा 2 गोल्फ गार्डेनिया अपार्टमेन्ट ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक महाशक्ति गेस्ट हाउस महामेधा बैंक वाली बिल्डिंग निकट एचडीएफसी बैंक सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक स्टाईल ओ स्टाईल गेस्ट हाउस 15071 टावर नं0 15 निकट रेडीसन ब्लू एटीएस ग्रीन पैराडीसो चाई 4 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक द गोल्डन गेट गेस्ट हाउस, हाउस आॅमेक्स एनआरआई सिटी, सैक्टर ओमेगा 1 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक चैधरी पीजी सी 172 अल्फा ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक ज्योति हाॅस्टल एण्डा पेईग गेस्ट एफ 232 बीटा 2 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक साईं गल्र्स पीजी अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक साईं पीजी एनआरआई सिटी बीटा 1 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक मेरा घर गेस्ट हाउस के-84 सैक्टर डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक ग्रेटर नोएडा होटल्स सी 268 गामा 1 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक आर्यन रेजीडेंसी प्लाॅट नं0 32 नाॅलेज पार्क 1 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक स्टारी होटल 39 सी नाॅलेज पार्क 2 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक एकोलेट हाॅस्पीटिलिटी ए-2-012, टावर 4 सी सिल्वर सिटी-2 सैक्टर पाई 2 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक द एडोब्स गेस्ट हाउस 701 पारसनाथ परी चैक ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक सेलेस्टे रेजीडेंसी ए 29 दिल्ली पुलिस सोसाइटी सै0 पाई 1 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक एचपीएस गेस्ट हाउस ओ-31 सै0- अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा, कपिल होटल निकट आॅथोरिटी गामा 2 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक वीकेएस गेस्ट हाउस 229 सैक्टर अल्फा ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक अतिथि हाउस 2 बीए 135 अंसल गोल्फ लिंक 1 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक अतिथि हाउस 365 ओमेक्स एनआरआई पार्ट-3 ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक एवा ग्रीन गेस्ट हाउस प्लाॅट नं0 117 निकट होटल रेडीसन होटल ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक एलीन स्मार्ट टावर-01, 704 पाश्र्वनाथ प्लेटिनम स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा, स्वामी/प्रबन्धक कम्र्फट हाउस 86 बी-86 बीटा 1 ग्रेटर नोएडा, कू हाउस-7, केसिआ नोटोसा एस्टेट चाई 3 ग्रेटर नोएडा सम्मलित है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यदि नोटिस के सापेक्ष संबंधित संस्थाओं के द्वारा सराय एक्ट में पंजीकरण समय सीमा के अंतर्गत नहीं कराया जाएगा तो संबंधित संस्थाओं को सील करने की कार्यवाही की जाएगी।