यूपी के मथुरा में आवकारी विभाग और पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जी हां पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शराब के ट्रक को जब्द कतकर लिया। आपको बतादे कि एक खबरी की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपए की शराब पकड़ ली। दरअसल मथुरा के थाना कोसी कला इलाके में खबरी की सूचना पर आवकारी विभाग और पुलिस ने लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब को पकड़ लिया। यह अंग्रेजी शराब राजस्थान से उत्तर प्रदेश कानपुर की ओर खपाने के लिए ले जाई जा रही थी।
जहां पुलिस और आवकारी ने खबरी की सूचना पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान देखा कि ट्रक में 800 पेटी शराब थी जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी की पहचान ढोला राम, झीला राम के नाम से हुई है और दोनों ही आरोपी राजस्थान के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है।