चंडीगढ। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोडा को चिट्ठी लिखते हुए अनुरोध किया है कि मीडियाकर्मियों को चुनाव में मतदान के दिन सरकारी कर्मचारियों की भांति बैलट से मतदान करने का अवसर प्रदान किया जाए, ताकि वह अपने गृह क्षेत्र से दूर कवरेज करने के दौरान मतदान करने से वंचित न रहें।
आज यहां जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के तौर पर काम कर रहे मीडियाकर्मी अपने संस्थान के दिशा-निर्देश पर अपने घर से दूर अलग-अलग स्थानों पर चुनावी कवरेज के लिए जाते हैं। मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचने के कारण मीडियाकर्मी अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर उनके मन में मतदान नहीं कर पाने की टीस होती है, ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मीडियाकर्मियों को भी चुनाव ड्यूटी पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की भांति बैलट फार्म के माध्यम से मताधिकार के प्रयोग का अवसर प्रदान किया जाए, जिससे लोकतंत्र को मजबूत करने में वह भी अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन कर सकें।