मुरथल(सुधीर सलूजा):- हरियाणा के मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में रोड सेफ्टी के ऊपर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारा देश प्रतिभाओं का देश है जहां हर किसी में कोई ना कोई प्रतिभा छुपी हुई है। बस जरूरत होती है उसे पहचानने की और ऐसी ही प्रतिभाओं का हुनर हरियाणा के मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में देखने को मिला। दरअसल मौका था जब रोड सेफ्टी पर लोगों को जागरूक करने के लिए इंडियन रोड सेफ्टी केम्पेन और काॅलेज प्रबंधन द्वारा सड़क सुरक्षा पर विशेष कार्यक्रम किया गया। साथ ही हरियाणा टैलेंट हंट का भी आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में जहां पहले दिन रोड सेफ्टी का विषय रखा गया। तो वही दूसरे दिन हरियाणा टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। इस टैलेंट शो में पदार्पण ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डी. के. भरद्वाज, भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान से परास्नातक अंकुश चक आलम व माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से स्नातक सूर्ये तिवारी ने जज की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में अलग अलग जगह से आए बच्चों एवं युवाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन दिखाया। तो वही इस कार्यक्रम में पदर्पण फिल्म एंड थिएटर इंस्टीट्यूट के कलाकारों ने भी अपने प्रदर्शन के माध्यम से विशेष जगह बनाई। पदर्पण इंस्टीट्यूट के कलाकारों ने अपने हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि तालियो की गडगडाहट से पूरा सभागार गूँज उठा। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन बालीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा और एमटीवी रोडीज विजेता कशिश पुण्डीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।