दिल्ली, मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए हैं।बचाव कार्य जारी है और माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल को हिरासत में लेने के बाद गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिराफ्तार किया है।घटना के समय इमारत में करीब 100-150 लोग मौजूद थे। मुंडका की जिस चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगी उसमे सीसीटीवी कैमरे और राउटर का निर्माण एवं पैकेजिंग होती है।इमारत के मालिक के दोस्त ने घटना की सूचना पुलिस एवं दमकल को दी। मौके पर दमकल की एक-एक करके 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाने के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया। दमकल के अधिकारी ने बताया कि कुछ शव इस कदर जल चुके थे कि वे पहचान में नहीं आ रहे थे। आग लगने पर जान बचाने के लिए जो लोग ऊपर की तरफ भागे उन्हें मौत मिली। ऊपर की तरफ धुआं तेजी से फैल गया और निकलने का रास्ता नहीं मिला। मुंडका की इस इमारत की दूसरी मंजिल पर खौफनाक मंजर का सामना दमकल कर्मियों को करना पड़ा। पहली मंजिल पर जीने के पास आग लगनी शुरू हुई थी। इमारत में एक ही जीना था। इसके चलते लोग ऊपर की तरफ भागे। पहली मंजिल से धुआं भरना शुरू हुआ और लोग जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल की तरफ भागे। लेकिन धुएं की चपेट में आकर दम घुट गया और जान गंवा बैठे। माना जा रहा है कि पहली मंजिल पर बिजली की तारों में आग लगने से धुआं फैला। घटना के वक्त पहली मंजिल पर कर्मचारियों की भीड़ थी।
एनडीआरएफ के कमांडेंट विकास सैनी ने बताया कि हमारी टीम रात 11:30 बजे के आसपास घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पहले यहां सर्च अभियान में काफी समस्या हो रही थी। आग पर काबू पा लिया गया था| परन्तु दीवारों और छत से जो पानी टपक रहा था वो काफी गर्म था|अब सर्च करने में कोई समस्या नहीं आ रही है |सतह पर तो हमने तीनों फ्लोर पर सर्च कर लिया है, परन्तु पूरी तरह से दूसरी मंजिल पर एक साइड से सर्च की कार्रवाई जारी है। दूसरी मंजिल पर हमें बॉडी के छोटे-छोटे 7-8 पार्ट मिले हैं। लगभग 4-5 घंटे में सर्च का काम पूरा हो जाएगा| हमारी जानकारी के मुताबिक अभी तक 28 लोग गायब हैं, जिसमें 5 पुरुष और 23 महिलाएं हैं। हम गायब लोगों की पूरी जानकारी ले रहे हैं। हमने लोगों को हेल्पलाइन नंबर दिया है। कोई भी जानकारी आने पर उनको तत्काल सूचित किया जाएगा
डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि अभी एनडीआरएफ की टीम जगह की सफाई कर रही है और देख रही है कि वहां कोई है तो नहीं। अभी तक हमें 27 शव मिले जिसमें 25 की पहचान नहीं हुई है। अभी आगे फॉरेंसिक डीएनए के साथ चेक करेगी। गायब हुए लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे| प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं|
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके कहा कि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ| प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है|
