पानीपत, समालखा नगर पालिका में भाजपा के प्रत्याशी अशोक कुच्छल 2625 वोटों से जीतकर चेयरमैन बने। उन्हें कुल 9704 वोट मिले । दूसरे नंबर पर आजाद उम्मीदवार संजय बेनीवाल रहे, जिन्हें 7079 वोट मिले। तीसरे नंबर पर जजपा समर्थित आजाद उम्मीदवार अशोक गुप्ता रहे, जिन्हें 1996 वोट मिले। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भरत सिंह छौक्कर को कुल 1273 वोट मिले, जो चौथे स्थान पर रहे।
सभी 17 वार्ड पार्षदों के भी परिणाम घोषित हुए –
वार्ड 1 बीजेपी प्रत्याशी संजय गोयल
वार्ड 2 से बीजेपी प्रत्याशी अमित शर्मा
वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी हरिओम
वार्ड 4 से आजाद उम्मीदवार रेणू धीमान
वार्ड 5 से आजाद उम्मीदवार कप्तान
वार्ड 6 से आजाद उम्मीदवार नरेश कौशिक
वार्ड 7 से आजाद उम्मीदवार अनिल कालीरमणा
वार्ड 8 से आजाद उम्मीदवार विनोद बाल्मीकि
वार्ड 9 से आजाद उम्मीदवार मनीषा कुहाड़
वार्ड 10 से आजाद उम्मीदवार मनीष बेनीवाल
वार्ड 11 से जेजेपी समर्थित नीतू छाबड़ा
वार्ड 12 से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष मित्तल
वार्ड 13 आजाद उम्मीदवार अजय शर्मा
वार्ड 14 से आजाद उम्मीदवार शिक्षा देवी
वार्ड 15 से आजाद उम्मीदवार प्रतिभा
वार्ड 16 से बीजेपी उम्मीदवार राजेश ठाकुर
वार्ड 17 से बीजेपी प्रत्याशी रूचि बंसल चुनाव जीती। भाजपा के 6, आजाद उम्मीदवार 10 और जज्बा समर्थित 1 उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा ने समालखा में विजय जुलूस निकाला। जिसमें समालखा चुनाव प्रभारी राजीव जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
